खेल

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 368 रन का टारगेट:वॉर्नर-मार्श ने खेली शतकीय पारियां, शाहीन ने 5 विकेट लिए; पाकिस्तान 28/0

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 368 रन का टारगेट दिया है। जवाब में पाकिस्तान ने 4 ओवर में बिना नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक क्रीज पर हैं।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 368 रन का स्कोर खड़ा किया।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने 10 ओवर में 82 रन बना डाले थे। दोनों ने 203 बॉल पर 259 रन की ओपनिंग साझेदारी कर मजबूत स्कोर की नींव रखी, लेकिन बाद में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने कंगारुओं को 400 रन से पहले रोक लिया।

डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रन की शतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने वनडे करियर का 21वां और वर्ल्ड कप का 5 शतक जमाया, वहीं मार्श ने दूसरी सेंचुरी बनाई। शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट चटकाए, जबकि हारिस रऊफ को 3 सफलताएं मिलीं।

पाकिस्तान का खराब फील्डिंग, 3 कैच छोड़े, वॉर्नर को 2 जीवनदान
पाकिस्तान की फील्डिंग काफी खराब रही। डेविड वॉर्नर को 5वें ओवर में ही जीवनदान मिला। शाहीन की गेंद पर उसामा मीर ने वॉर्नर का कैच छोड़ा, तब वे सिर्फ 10 रन बना पाए थे। इसके बाद वॉर्नर ने सेंचुरी जमा दी। सेंचुरी के बाद 33वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक ने उसामा की गेंद पर वॉर्नर का कैच छोड़ा। तब वॉर्नर 123 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद 35वें ओवर में कप्तान बाबर आजम ने स्लिप पर स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा। गेंदबाजी उसामा कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...