विशेष

रोमांचक हुआ भारत-अफगानिस्तान तीसरा टी-20:AFG का छठा विकेट गिरा, नजीबुल्लाह जादरान 5 रन बना कर लौटे

कप्तान रोहित शर्मा के शतक के दम पर भारत ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 213 रन का टारगेट दिया है। जवाब में अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बना लिए हैं। गुलबदीन नाइब और शराफुद्दीन अशरफ क्रीज पर हैं।

मोहम्मद नबी 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने आवेश खान के हाथों कैच कराया। यह सुंदर का तीसरा विकेट है। उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजई (0 रन) और इब्राहिम जादरान (50 रन) को आउट किया। रहमानुल्लाह गुरबाज (32 बॉल पर 50 रन) कुलदीप यादव का शिकार बने।

तीसरे टी-20 का स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स

5 मिनट पहले

 

नजीबुल्लाह जादरान 5 रन बना कर आउट हुए

19वें ओवर की दूसरी बॉल पर आवेश खान ने नजिबुल्लाह जादरान का विकेट लिया।

6 मिनट पहले

 

18वें ओवर में एक विकेट आया

18वें ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 10 रन बनाए। मुकेश कुमार ने ओवर की शुरुआत शानदार की, पहली बॉल पर जनत रनआउट हुए। आखिर की 2 बॉल में गुलबदिन को 2 चौके लगाए।

9 मिनट पहले

 

करीम जनत रनआउट हुए

18वें ओवर में करीम जनत रनआउट हुए। वे 2 रन ही बना सके।

11 मिनट पहले

 

सुंदर ने नबी को पवेलियन लौटाया, यह तीसरा विकेट

17वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने मोहम्मद नबी का विकेट लिया। उन्होंने इस ओवर में 5 रन ही खर्च किए।

16 मिनट पहले

 

बिश्नोई की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री

16वां ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री आई। उन्होंने इस ओवर में 17 रन दिए।

22 मिनट पहले

 

नबी ने कुलदीप की बॉल पर लगातार दो छक्के मारे

मोहम्मद नबी ने 15वें ओवर में कुलदीप की शुरुआती दो बॉल पर दो छक्के जमाए। यह उनका 100वां टी-20 सिक्स भी है। इस ओवर में 17 रन बने।

26 मिनट पहले

 

आवेश की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री

14वां ओवर लेकर आए आवेश खान के ओवर में नाइब ने लगातार तीन बाउंड्री जमाई। इनमें दो छक्का और एक चौका शामिल रहा। उनके इस ओवर से 20

खबरें और भी हैं...