भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 297 रन का टारगेट दिया है। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 33 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर और वायन मुल्डर क्रीज पर हैं।
हेनरिक क्लासन 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साई सुदर्शन ने आवेश खान की बॉल पर कैच किया। साई ने मिड ऑफ पर शानदार कैच पकड़ा।
टोनी डी जॉर्जी 81 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने LBW किया। जॉर्जी ने वनडे करियर की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने पिछले मुकाबले में शतक जमाया था।
इससे पहले, ऐडन मार्करम 36 रन, रासी वान डर डसन 2 रन और रीजा हेंड्रिक्स 19 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिले।
भारत-साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे का स्कोरकार्ड
पावरप्ले में साउथ अफ्रीका शानदार शुरुआत, अर्शदीप ने दिलाया पहला विकेट
साउथ अफ्रीकी ओपनर्स ने पावरप्ले के शुरुआती ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी की। रीजा हेंड्रिक्स और डी जॉर्ज की जोड़ी ने 8.2 ओवर में 59 रन जोड़े। दोनों ने डिफेंसिव शुरुआत की और मुकेश कुमार को अपना निशाना बनाया।
तीसरे ओवर में दोनों ने मुकेश के सामने 13 रन जोड़े और छठे ओवर में 10 रन दिए। आखिरकार 9वें ओवर में अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स का विकेट लेकर दोनों की फिफ्टी पार्टनरशिप तोड़ी। पहले 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर 62 रन बनाए।