खेल

रणजी मैच में टूटी साइटस्क्रीन:तूफान के कारण महाराष्ट्र-झारखंड मैच बीच में रोकना पड़ा; विराट सिंह ने लगाया शतक

 

पुणे में साइटस्क्रीन टूट जाने के कारण रणजी ट्रॉफी मैच करीब आधे घंटे तक रुका रहा।

महाराष्ट्र और झारखंड के बीच रणजी ट्रॉफी मैच को साइटस्क्रीन टूट जाने के कारण रोकना पड़ा। दरअसल, पुणे के गाहुन्जे इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एलिट ग्रुप-ए का मैच खेला जा रहा है। शनिवार दोपहर एक बजे तेज हवाओं के कारण साइटस्क्रीन टूट गई और मैच रोकना पड़ा।

दोनों टीमों के बीच मैच करीब आधे घंटे तक रुका रहा। ग्राउंड स्टाफ ने साइटस्क्रीन को ठीक किया और फिर मैच शुरू हो सका।

इनिंग ब्रेक के दौरान हुआ हादसा
साइटस्क्रीन टूटने के दौरान कोई भी खिलाड़ी या ग्राउंड स्टाफ का मेंबर उसके पास नहीं था। शनिवार दोपहर एक बजे झारखंड की पहली पारी 403 रन पर ऑलआउट हुई थी। इनिंग ब्रेक चल रहा था, झारखंड टीम अपनी बॉलिंग के लिए तैयारी कर रही थी, उसी दौरान हादसा हो गया।

हिल एंड की साइटस्क्रीन तेज हवाएं आने के कारण टूटी। ग्राउंड स्टाफ साइटस्क्रीन के पास पहुंचा और मामले को संभालने की कोशिश की। इस दौरान दोनों टीमों को थोड़ा लम्बा ब्रेक मिल गया।

पिछले दिनों हुई बारिश के कारण आया तूफान
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MACA) के अधिकारी ने बताया, 'मैच के दूसरे दिन में दूसरे सेशन के दौरान हादसा हुआ। साइटस्क्रीन की फ्रेम टूट गई, जिसे सुधारने में टाइम लग गया। पिछले दिनों शहर में तेज बारिश हुई थी, जिस कारण शनिवार को तूफान आ गया। बारिश इतनी तेज थी कि दोनों टीमें ठीक से प्रैक्टिस भी नहीं कर सकीं।'

'इतना बड़ा तूफान ग्राउंड से टकराएहा तो कोई क्या ही कर पाएगा। साइटस्क्रीन डैमेज हो गई लेकिन हमने बगैर ज्यादा समय लगाए उसे ठीक कर दिया।'

 

पुणे में मैच से 2 दिन पहले तेज बारिश हुई थी। तस्वीर प्रतीकात्मक है।

झारखंड से विराट सिंह ने लगाया शतक
झारखंड ने होम टीम महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 403 रन बनाए। टीम ने 126.2 ओवर बैटिंग की। उनके लिए विराट सिंह ने 108 और कुमार सुरज ने 83 रन बनाए। जबकि महाराष्ट्र के लिए हितेश वालुंज ने 91 रन देकर 6 विकेट झटके।

महाराष्ट्र ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी। तीसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म होने तक टीम ने 56 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए। टीम से पवन शाह 98 रन बनाकर नॉटआउट रहे। जबकि नौशाद शेख 73 रन बनाकर आउट हुए।

खबरें और भी हैं...