प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभ बताए। हितग्राहियों से भी संवाद किया। मोदी ने कहा कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है।