राम मंदिर के गर्भ गृह में पूजन शुरू हो गया। यहीं पर रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का बुधवार (17 जनवरी) को दूसरा दिन था। दूसरे दिन तीन महत्वपूर्ण इवेंट हुए।
पहला- गर्भ गृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया। पहले इस मूर्ति को परिसर भ्रमण कराना था, लेकिन भारी होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति परिसर में घुमाई गई।
दूसरा- इससे पहले दिन में ढाई बजे निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में पूजा की। इसके बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
तीसरा- रात में हेमा मालिनी ने रामायण पर डांस परफॉर्मेंस दिया।
इसके अलावा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर रोक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। गाजियाबाद के भोला दास ने शंकराचार्यों की आपत्तियों का हवाला देते हुए इसे सनातन परंपरा के खिलाफ बताया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव का लाभ उठाने के लिए यह कर रही है।
17 जनवरी को दिनभर हुए कार्यक्रमों को सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए…